कानपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ कार्यक्रम आयोजित

कानपुर, दिनांक 31 मई 2025 – विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय कमिश्नरेट कानपुर नगर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/अपराध श्री एस.एम. कासिम आबिदी द्वारा सभी पुलिस कर्मचारियों को तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं तंबाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करेंगे और अपने परिजनों, मित्रों व परिचितों को भी तंबाकू सेवन से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। इसके अतिरिक्त, पर्यावरण को तंबाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाने हेतु भी सभी ने शपथ ली।
यह कार्यक्रम तंबाकू की रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज में स्वास्थ्यपूर्ण वातावरण बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।
No Tobacco Day
UP Police Kanpur Nagar
मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज