फाजिल्का में तस्करी का प्रयास विफल: बीएसएफ ने तस्करों पर की फायरिंग, हथियारों-हेरोइन का बड़ा जखीरा बरामद

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पाकिस्तानी तस्कर अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के उस पार से भारत की ओर हथियार और नशे की खेप फेंकने की फिराक में थे। पहले से अलर्ट बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देख तुरंत कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।

pistols cartridges consignment of heroin recovered from Fazilka

फाजिल्का में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ की बीओपी जी-जी-3 के इलाके में देर रात पाकिस्तानी तस्करों द्वारा हथियारों की बड़ी खेप भारत में भेजने की कोशिश की गई। बीएसएफ जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तस्करों पर फायरिंग की, जिसमें करीब 60 राउंड चलाए गए।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी तस्कर अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के उस पार से भारत की ओर हथियार और नशे की खेप फेंकने की फिराक में थे। पहले से अलर्ट बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देख तुरंत कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसके बाद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान की ओर भागने में कामयाब हो गए।

घटना के बाद स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल पुलिस और बीएसएफ द्वारा संयुक्त रूप से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च के दौरान पाकिस्तान से भेजा गया हथियारों और हेरोइन का भारी जखीरा बरामद किया गया।

पुलिस ने 2 किलो 160 ग्राम हेरोइन (4 पैकेट),11 ग्लॉक पिस्टल व 22 मैगजीन,1 बरेटा पिस्टल व 1 मैगजीन ,5 जिगाना पिस्टल व 10 मैगजीन, 3 नॉरिंको पिस्टल व 5 मैगजीन,1 गफ्फर सिक्योरिटी पिस्टल व 1 मैगजीन, कुल 20 पिस्टल, 39 मैगजीन, एक गन और लगभग 310 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि यह सारा सामान दो बैगों में बंद था, जिसे सीमा पार से फेंका गया था। फिलहाल स्टेट स्पेशल सेल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क को खंगालने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां इसे सीमा पार से की जा रही संगठित तस्करी की बड़ी कोशिश मान रही हैं।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई