सोनीपत में व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या: राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के पास मिला शव, इलाके में सनसनी

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सोनीपत में एक शख्स का शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची। सोनीपत क्राइम ब्रांच की कई टीमें भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गईं।

सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर एक बार फिर अपराध की नई मिसाल सामने आई है। राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के निकट एक शख्स का शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के दिवाकर के रूप में हुई है, जिसकी अज्ञात हमलावरों ने क्रूरता से गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची। सोनीपत क्राइम ब्रांच की कई टीमें भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गईं। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने दिवाकर के परिजनों को सूचित किया। मृतक मध्य प्रदेश का निवासी था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है, जिसमें गला घोंटने के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। अपराधियों ने शव को हाईवे के किनारे फेंक दिया था, जिससे यह साफ है कि हत्या कहीं और की गई और शव यहां लाकर छोड़ा गया। सोनीपत पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज, आसपास के गवाहों के बयान और अन्य सुरागों को खंगाला जा रहा है। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई