सुखबीर बादल ने कहा कि मजीठिया जेल में चड़दी कलां में हैं। अगर सरकार सोचती है कि जेल में बंद करके मजीठिया की आवाज को दबा सकती है, तो वह गलत है।

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल वीरवार को नाभा जेल में बिक्रम सिंह मजीठिया से मुलाकात करने के लिए पहुंचे।
बाहर निकलने पर मीडिया से बात करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि मजीठिया जेल में चड़दी कलां में हैं। अगर सरकार सोचती है कि जेल में बंद करके मजीठिया की आवाज को दबा सकती है, तो वह गलत है। शिरोमणि अकाली दल का इतिहास है कि लोगों की आवाज उठाने के लिए पार्टी के नेताओं ने सभी तरह के अत्याचार सहे हैं।
बादल ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेहाल है। तकरीबन रोज ही कत्ल, फिरौती मांगने और लूटपाट की लूटपाट की वारदातें सामने आ रही हैं लेकिन सरकार मूक दर्शक बनी देख रही है। बादल ने दावा किया कि पंजाब में अकाली दल की सरकार बनने पर जो भी झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं, उनकी जांच होगी। इन केसों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।




