Chandigarh-Haryana News: पंजाब चुनाव से पहले एसवाईएल पर सियासी सौहार्द, भाजपा-आप की परीक्षा

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

चंडीगढ़। सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर पर सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान निकालने की हालिया पहल को पंजाब विधानसभा चुनाव के संदर्भ में देखा जा रहा है। वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए भी बहुत कुछ दांव पर लगा है।

भाजपा को इस बार पंजाब में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के रूप में एक उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। पिछले कुछ महीनों से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं और भाजपा के चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पार्टी सूत्रों का दावा है कि उन्हें वहां अच्छा जनसमर्थन भी मिल रहा है। आने वाले दिनों में उनके दौरे और बढ़ने की संभावना है। चुनावी दौर में उनसे एसवाईएल मुद्दे पर सवाल उठना तय माना जा रहा है। ऐसे में उनके जवाब और रुख को लेकर सियासी हलकों में चर्चा तेज है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई