Muktsar: रुपाणा माइनर से मिले तीन भ्रूण, स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस जांच में जुटी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

शनिदेव सेवा सोसायटी के सेवादार राजकुमार व अन्य ने बताया कि उन्हें पुलिस का फोन आया था कि रजबाहे में भ्रूण मिले हैं तो वे तुरंत पहुंच गए और भ्रूणों को पुलिस की मौजूदगी में कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। रजबाहे में पानी न होने से ये भ्रूण नजर आए।

Three fetuses found in Rupana Minor canal Muktsar

पंजाब सरकार और सेहत विभाग बेशक भ्रूणहत्या रोकने के लिए अनेकों दावे करते नजर आते हैं मगर इसके बावजूद भ्रूणहत्या का अभिशाप खत्म होता नजर नहीं आ रहा। मुक्तसर की रुपाणा माइनर में तीन भ्रूण मिलने से सेहत विभाग के भ्रूणहत्या रोकने के दावों पर प्रश्न चिह्न लग गया है।

मुक्तसर के बठिंडा रोड पर गांव खिड़कियांवाला के पास जाने वाली रोड के पास रुपाणा माइनर (रजबाहे) में तीन भ्रूण मिले हैं। माइनर में भ्रूण होने का पता चलते ही पुलिस और सेहत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। भ्रूण नर है या मादा, ये अभी जांच का विषय है और यह कब से यहां पड़े हैं, ये भी पता नहीं चल पाया है।

शनिदेव सेवा सोसायटी के सेवादार राजकुमार व अन्य ने बताया कि उन्हें पुलिस का फोन आया था कि रजबाहे में भ्रूण मिले हैं तो वे तुरंत पहुंच गए और भ्रूणों को पुलिस की मौजूदगी में कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। रजबाहे में पानी न होने से ये भ्रूण नजर आए।

मौके पर जांच को पहुंचे सब इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रजबाहे में तीन भ्रूण हैं तो वे तुरंत टीम सहित पहुंचे और संस्था की मदद से भ्रूणों को सिविल अस्पताल रखवा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रहा है।  शहर में इस तरह तीन भ्रूण मिलने से सेहत विभाग और विभिन्न अस्पतालों में  लिंग निर्धारित टैस्ट न करने संबंधी दावों पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई