धार (धामनोद): धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में मिर्ची व्यापारी से मारपीट कर लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महज 6 दिन के भीतर धामनोद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 95 हजार रुपये नकद बरामद कर लिए हैं। इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

पुलिस के अनुसार, मिर्ची व्यापारी धामनोद क्षेत्र से व्यापार से जुड़े लेन-देन के बाद घर लौट रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।
वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और लगातार दबिश दी। इसी के चलते पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात को कबूल कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई रकम में से 1.95 लाख रुपये बरामद किए हैं। साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए साधनों की भी तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ लूट, मारपीट और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी इससे पहले भी किसी आपराधिक घटना में शामिल रहे हैं या नहीं।
धामनोद पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की व्यापारी वर्ग ने सराहना की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सख्ती बरती जाएगी और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।


