Accident News: बीकानेर में तेज धुंध के कारण स्लीपर बस ट्रेलर से टकरा गई। टकराने के बाद शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगी और ऑटो लॉक हो गया। जिसके बाद इमरजेंसी गेट से 50 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।

बीकानेर जिले में बुधवार सुबह जयपुर से बीकानेर जा रही मिलन ट्रेवल्स की स्लीपर बस तेज धुंध के बीच चारे से लदे एक ट्रेलर से भीड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में शॉर्ट सर्किट हो गया और पलक झपकते ही आग की लपटें उठने लगीं। बस का ऑटो लॉक सिस्टम एक्टिवेट हो गया, जिससे दरवाजे बंद हो गए और यात्रियों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
हादसे को लेकर क्या बोले हेड कांस्टेबल
हेड कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह काजला ने बताया कि अगर बस में इमरजेंसी गेट नहीं होता तो यह हादसा बेहद जानलेवा साबित हो सकता था। आग लगने के बाद बाहर निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। इमरजेंसी गेट ने सभी की जान बचाई।
हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरी स्लीपर बस जलकर खाक हो गई और यात्रियों का सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। बस ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी की जान को खतरा नहीं है।