Satna News: खेत में लगी झटका मशीन से हादसा, करंट की चपेट में आने से नीलगाय की मौत; डॉग स्क्वॉड कर रही जांच

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सतना: सतना जिले में खेतों में फसलों की सुरक्षा के लिए लगाई गई झटका मशीन एक बार फिर हादसे की वजह बन गई। करंट की चपेट में आने से एक नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड से भी जांच कराई जा रही है

किसान ने खेत में बिछाया हाई वोल्टेज करंट, चपेट में आई 7 नील गाय,मौत

जानकारी के अनुसार, किसान ने खेत की रखवाली के लिए अवैध रूप से विद्युत करंट वाली झटका मशीन लगाई थी। रात के समय नीलगाय खेत में घुस गई और करंट की चपेट में आकर तड़पते हुए दम तोड़ दिया। सुबह खेत में नीलगाय का शव पड़ा देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी, पुलिस और पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची। पशु चिकित्सक द्वारा नीलगाय का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें करंट से मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद वन विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वन विभाग ने बताया कि झटका मशीन से करंट देना कानूनन अपराध है। इस तरह की लापरवाही से न सिर्फ जंगली जानवरों की जान जाती है, बल्कि इंसानों के लिए भी यह जानलेवा साबित हो सकता है। दोषी पाए जाने पर संबंधित किसान के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मामले में यह पता लगाने के लिए कि झटका मशीन किसने और किस मकसद से लगाई थी, डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है। खेत के आसपास के इलाकों की जांच की जा रही है और ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर झटका मशीनों के अवैध इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वन विभाग और प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे फसलों की सुरक्षा के लिए कानूनी और सुरक्षित उपाय अपनाएं, ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई