पंजाब के बॉर्डर एरिया पठानकोट में एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वसंत पंचमी के दिन स्कूल की ईमेल पर धमकी भरा मेल आया है। इसके बाद स्कूल से बच्चों को घर भेज दिया गया।

पंजाब में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। 26 जनवरी (गणतंत्रता दिवस) के नजदीक आते ही एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार यह धमकी पंजाब के बॉर्डर एरिया पठानकोट क्षेत्र के एक निजी स्कूल को मिली है। वसंत पंचमी के दिन स्कूल को धमकी भरी ईमेल आया है। इतना ही नहीं धमकी देने वाले ने पंजाब के मुख्यमंत्री को भी गोली मारने की बात कही है।
26 जनवरी से पहले ही पठानकोट के बॉर्डर क्षेत्र नरोट जैमल सिंह में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हडकंप मच गया है। सुरक्षा एजेंसियां तुरंत उक्त स्कूल में पहुंची और डॉग स्क्वॉड की मदद से स्कूल का चप्पा-चप्पा खंगाला। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों के हाथ कुछ नहीं लगा। बता दें कि गुरदासपुर, अमृतसर क्षेत्र में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की मुश्किलें बड़ा रखी है।
डीएसपी ग्रामीण सुखजिंदर सिंह थापर ने कहा कि नरोट जैमल सिंह के निजी स्कूल की ईमेल आईडी पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज आया है। जिसके तुरंत बाद पुलिस और घातक कमांडो मौके पर पहुंचे। सुबह से ही स्कूल का चप्पा-चप्पा और अन्य स्थानों पर सर्च की गई है लेकिन, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। जबकि उनका टेक्नीकल सैल उक्त मेल आईडी की जांच की जा रही है।
ईमेल में लिखा ये सब
23 जनवरी को बम ब्लास्ट नाम की ईमेल आईडी से स्कूल में पहुंचे मैसेज में लिखा गया है पंजाब हल खालिस्तान… दोपहर 1:11 बजे 3-4 स्कूलों में बम धमाका होगा और अपने बच्चे बचाओ। स्कूलों में 26 जनवरी को तिरंगा बंद। खालिस्तान वालाें को गैंगस्टर कहकर मारा है एक गोली भंद मान लिए तैयार।