खतरनाक चाइना डोर: वसंत पंचमी के दिन हादसे, सुनाम में युवक का कटा गला, बठिंडा में युवती के चेहरे पर गहरे घाव

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

बठिंडा शहर के मलोट रोड स्थित थर्मल ओवरब्रिज पर चीनी डोर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना उस समय हुई जब युवती बाइक से अपने गांव की ओर जा रही थी।

On Vasant Panchami boy throat slit with kite string in Sunamgirl sustained deep cuts to her face in Bathinda

प्रतिबंधित चाइना डोर (चाइनीज मांझे) का जानलेवा आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वसंत पंचमी के दिन पंजाब के अलग-अलग जिलों से चाइना डोर से हादसों की खबरें आ रही हैं। इस प्लास्टिक डोर की वजह से संगरूर के सुनाम में भी हादसा हुआ है। शुक्रवार दोपहर सुनाम के फ्लाईओवर पर हादसा में एक युवक मौत के मुंह से बाल-बाल बचा। पतंगबाजी की डोर गले में फंसने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक मोहल्ला तरखाणा वाला का निवासी गगनदीप सिंह है। चाइना डोर की चपेट में आने से गगनदीप के गला और उंगली पर गहरे घाव आए हैं।

गगनदीप के पिता राम सिंह ने बताया कि उनका बेटा पावरकॉम दफ्तर में बिजली की शिकायत दर्ज कराकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह फ्लाईओवर पर चढ़ा, हवा में तैरती हुई तेज धारदार चाइना डोर सीधे उसके गले में आकर लिपटी। डोर इतनी घातक थी कि गगनदीप की गर्दन पर गहरा कट लग गया और बीच-बचाव के दौरान उसके हाथ की एक उंगली भी कट गई। लहूलुहान हालत में गगनदीप को देख राहगीरों ने तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

बठिंडा: चीनी डोर की चपेट में आने से बाइक सवार युवती गंभीर
बठिंडा शहर के मलोट रोड स्थित थर्मल ओवरब्रिज पर चीनी डोर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना उस समय हुई जब युवती बाइक से अपने गांव की ओर जा रही थी। अचानक सड़क पर फैले मांझे ने उसके चेहरे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह संतुलन खो बैठी और घायल हो गई। घायल युवती की पहचान गुरप्रीत कौर (24) निवासी गांव दोदा के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। वालंटियरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवती को प्राथमिक सहायता दी और तुरंत सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार चीनी डोर से युवती की नाक, आंख की आइब्रो और चेहरे पर गहरे घाव आए हैं। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।  समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से चीनी डोर की बिक्री और उपयोग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM