Gwalior News: मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर दुल्हन दो लाख लेकर फरार, खुद ही रची अपने अपहरण की साजिश

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

ग्वालियर न्यूज़ डेस्क: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक अनोखी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, एक युवक जिसकी मानसिक स्थिति कमजोर बताई गई है, उससे शादी करने के बाद उसकी दुल्हन दो लाख रुपये लेकर फरार हो गई।

Gwalior: मानसिक कमजोर युवक की शादी का सौदा दो लाख में, नोटरी के बाद 'भाई'  बन पहुंचे आरोपी; मारपीट कर युवती को ले उड़े - gwalior marriage fraud fake  abduction after notary

जांच में खुलासा हुआ कि युवक के अपहरण का आरोप भी दुल्हन ने खुद ही रचा था, ताकि उससे और उसके परिवार से पैसे वसूल सके। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद दुल्हन की तलाश शुरू कर दी गई है और युवक के परिवार को सुरक्षा और कानूनी मदद उपलब्ध कराई जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धोखाधड़ी, फर्जी अपहरण और धोखाधड़ी से जुड़े IPC धाराओं में मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में मानसिक रूप से कमजोर लोगों की सुरक्षा और जागरूकता बेहद जरूरी है। परिवारों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि शादी या रिश्ते के मामलों में पर्याप्त सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj