हरियाणा न्यूज़ डेस्क: हरियाणा में उत्तर प्रदेश की रहने वाली छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बच्ची को टॉफी देने का लालच देकर एकांत स्थान पर ले जाकर अपराध को अंजाम दिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित परिवार फिलहाल हरियाणा में रह रहा था। घटना के समय बच्ची घर के पास मौजूद थी। कुछ देर बाद बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची और आरोपी को वहां से भागते देखा। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को सरकारी अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट और संबंधित IPC धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। आसपास के इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
फिलहाल बच्ची का इलाज और काउंसलिंग जारी है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जा रही है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है।