दांत से काटी पति की जीभ: ससुर ने खोले राज, ‘बहू ने कभी नहीं बनाए बेटे संग वैवाहिक संबंध, शराब-सिगरेट पीती है’

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

घरेलू कलह की हदें पार करती एक चौंकाने वाली घटना में पत्नी ने पति की जीभ दांत से काट ली, जिसके बाद परिवार में छिपे कई राज सामने आ गए। पीड़ित युवक के पिता ने बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही उसने उनके बेटे के साथ वैवाहिक संबंध नहीं बनाए और उसका व्यवहार शुरू से संदिग्ध रहा। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Rajasthan: पति की जुबान काटने वाली पत्नी ने उगला राज, बताया क्यों और कैसे  काटी थी जीभ | Rajasthan jhalawar wife Raveena who cut her husband tongue  revealed the secret, told why

ससुर का आरोप है कि बहू शराब और सिगरेट पीने की आदी थी, जिसको लेकर घर में अक्सर विवाद होता था। उनका कहना है कि बेटे ने कई बार रिश्ते को संभालने की कोशिश की, लेकिन बहू का रवैया आक्रामक और अपमानजनक रहा। घटना वाली रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जो इतनी बढ़ गई कि महिला ने गुस्से में पति पर हमला कर दिया और उसकी जीभ दांतों से काट ली।

गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की। चिकित्सकों के मुताबिक चोट गहरी थी और संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर पत्नी के खिलाफ मारपीट और गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया है।

वहीं महिला पक्ष का कहना है कि उस पर लगाए जा रहे आरोप एकतरफा हैं और ससुराल वाले उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है। पड़ोसियों के मुताबिक पति–पत्नी के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे, लेकिन मामला इतना गंभीर हो जाएगा, इसका किसी को अंदाजा नहीं था।

इस घटना ने एक बार फिर वैवाहिक रिश्तों में बढ़ते तनाव और घरेलू हिंसा के मुद्दे को चर्चा में ला दिया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई