उत्तर प्रदेश में सराफा कारोबार से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। कई व्यापारियों से लगभग 70 करोड़ रुपये की चांदी लेकर कुछ कारोबारी अचानक फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे सराफा बाजार में सन्नाटा पसर गया है। पीड़ित व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और आरोपियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक आरोपी व्यापारी लंबे समय से सराफा मंडी में काम कर रहे थे और उनकी साख अच्छी मानी जाती थी। इसी भरोसे पर कई बड़े कारोबारियों ने उन्हें उधार में भारी मात्रा में चांदी दी थी। लेकिन तय समय पर भुगतान न मिलने पर जब व्यापारियों ने संपर्क किया तो सभी के फोन बंद मिले। इसके बाद खुलासा हुआ कि आरोपी शहर छोड़कर फरार हो चुके हैं।
पुलिस अब बैंक ट्रांजैक्शन, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर कड़ियां जोड़ने में लगी है। आशंका जताई जा रही है कि यह पूरी साजिश सुनियोजित तरीके से रची गई। सराफा एसोसिएशन ने इस घटना को व्यापार जगत के लिए बड़ा झटका बताया है और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद सराफा बाजार में लेन–देन लगभग ठप हो गया है। छोटे व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जिनकी पूंजी फंसी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इस मामले ने एक बार फिर उधारी के कारोबार और आपसी विश्वास पर खड़े सराफा व्यापार की कमजोर कड़ियों को उजागर कर दिया है।