UP: बहादुर ग्रामीण… फ्लिपकार्ट का कैंटर लूटने की थी साजिश, इस तरह कर डाली नाकाम

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मथुरा: फ्लिपकार्ट कैंटर लूट का प्रयास नाकाम, ग्रामीणों की बहादुरी से दबोचे गए बदमाश

दिल्ली-मथुरा हाईवे पर सोमवार देर रात फ्लिपकार्ट के एक कैंटर को लूटने की कोशिश उस वक्त नाकाम हो गई, जब ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए तीन बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया। वारदात के दौरान बदमाशों ने चालक और हेल्पर को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था।

Attempt To Loot Flipkart's Canter Failed - Mathura News - Mathura News: फ्लिपकार्ट का कैंटर लूटने का प्रयास नाकाम

सवारी बनकर चढ़े बदमाश

जानकारी के मुताबिक दिल्ली से मथुरा जा रहे कैंटर में चालक सौरभ, हेल्पर विपिन और उनका एक साथी युवक सवार थे। हाईवे पर केएमपी के पास तीन अज्ञात युवक सवारी बनकर कैंटर में बैठ गए। कुछ देर बाद उन्होंने कैंटर सवारों को चाय पिलाई। चालक और हेल्पर ने चाय पी ली, लेकिन साथी युवक ने मना कर दिया।

बेहोश होते ही कब्जे में लिया वाहन

कुछ ही देर में चालक और हेल्पर बेहोश होकर गिर पड़े। मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने कैंटर का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया और उसे तेज रफ्तार से मथुरा की ओर ले जाने लगे।

साथी युवक और ग्रामीणों की सतर्कता

जब वाहन बरारी क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तो कैंटर में मौजूद साथी युवक ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण और राहगीर हाईवे पर इकट्ठा हो गए और कैंटर को चारों ओर से घेर लिया। खुद को फंसा देख बदमाशों ने गाड़ी रोक दी, जिसके बाद लोगों ने तीनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस कार्रवाई और जांच

नशीला पदार्थ खाने से चालक और हेल्पर की हालत बिगड़ गई, जिन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल भेजा गया। रिफाइनरी सीओ श्वेता वर्मा ने बताया कि दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनका एक साथी फरार है। तीनों आरोपी फतेहपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और फरार बदमाश की तलाश जारी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई