Rajasthan Crime: जयपुर में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, फिर दबा दिया गला… मौत; कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

राजधानी जयपुर के करधनी इलाके से सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मामूली कहासुनी के बाद बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह इतनी छोटी थी कि सुनकर यकीन करना मुश्किल हो जाए — मां ने बेटे से सिर्फ यह कहा था कि गैस सिलेंडर खत्म हो गया है, नया मंगवा दो।

Jaipur: बेटे ने नानी के घर जाने से किया मना, तो मां ने गला दबाकर कर दी  मासूम की हत्या - Mother strangled the innocent child and slept with his  dead body jaipur rajasthan lclar - AajTak

मां को बेरहमी से पीटा, गला दबाया

पुलिस के अनुसार सुबह करीब 6:30 बजे अरुण विहार कॉलोनी निवासी संतोष देवी ने बेटे नवीन सिंह से सिलेंडर लाने की बात कही। इसी पर नवीन भड़क उठा और मां को गालियां देने लगा। गुस्से में उसने लगातार मुक्के बरसाए और फिर गला दबाकर संतोष देवी को बेसुध कर दिया। पति लक्ष्मण सिंह और दोनों बेटियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन नवीन का कहर थमा नहीं।

अस्पताल में मौत की पुष्टि

गंभीर हालत में परिजन संतोष देवी को सीकर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। शुरू में शांतिभंग का मामला दर्ज हुआ था, लेकिन मां की मौत की पुष्टि होते ही धारा बदलकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

शादी की तैयारियां बनीं मातम

डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मृतका संतोष देवी मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली थीं। पति लक्ष्मण सिंह सेना से रिटायर होने के बाद दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे और फिलहाल परिवार जयपुर में रह रहा था। दुखद पहलू यह है कि संतोष देवी की दो बेटियों की शादी फरवरी में तय थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन इस वारदात ने घर को मातम में बदल दिया।

आरोपी बेटे का विवादित अतीत

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नवीन सिंह का स्वभाव लंबे समय से झगड़ालू था। 2020 में हुई शादी भी असफल रही। पत्नी से लगातार विवाद के बाद वह अलग हो गई और बुलंदशहर (यूपी) में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर दिया। कभी कॉल सेंटर में नौकरी करने वाला नवीन पिछले कुछ समय से बेरोजगार था और अक्सर घर में झगड़े करता था।

पुलिस जांच जारी

मौके पर एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में चेहरे पर चोट और गला दबाने से मौत की आशंका है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई