हरियाणा में शीत लहर का कहर: हिसार में शून्य के नजदीक पहुंचा न्यूनतम तापमान, आज सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में शीतलहर और अधिकतर स्थानों पर कोहरा छाने और शीत दिवस की स्थिति देखने को मिलेगी। सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से सिर्फ आंशिक बादल छाएंगे और तापमान में उतार चढ़ाव आएगा।
Cold wave grips Haryana: Minimum temperature drops close to zero in Hisar, Western Disturbance active today

प्रदेश में सर्दी का कहर जारी है। रात में गंभीर शीत लहर तो दिन में घने कोहरे व शीत दिवस की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। हिसार में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सबसे कम रहा। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार वीरवार को एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। हालांकि इसके असर से सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग ने हरियाणा के उत्तरी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और शेष हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. उत्तरी पर्वतीय इलाकों पर लगातार बर्फबारी जारी है। हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों से आने वाली सीधी बर्फीली ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया है। इस वजह से पिछले दो तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया और लगातार कुछ स्थानों पर जमाव बिंदु के आसपास बने हुए हैं। पूरे प्रदेश में कोल्ड ब्लास्ट की स्थिति देखने को मिल रही है। सुबह चलने वाली ठंडी बर्फीली हवाओं के कारण ‘विंड चिल्ड फेक्टर” बना हुआ है।

बुधवार को हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों को छोड़कर बाकी हिस्सों में कोहरा छाने और पश्चिमी व दक्षिणी जिलों पर शीतलहर से गंभीर शीतलहर और पाला जमने की गतिविधियां दर्ज हुईं। उधर, दिन के तापमान में भी गिरावट जारी है और शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है।

आगे ऐसा रहेगा मौसम
हाड़कंपकंपा देने वाली ठंड का सिलसिला और सितम जारी रहेगा। हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में शीतलहर और अधिकतर स्थानों पर कोहरा छाने और शीत दिवस की स्थिति देखने को मिलेगी। 15 जनवरी को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से सिर्फ आंशिक बादल छाएंगे और तापमान में उतार चढ़ाव आएगा।

19 जनवरी को सक्रिय होने वाले दूसरे पश्चिमी विक्षोभ से 19 से 22 जनवरी के दौरान उत्तरी जिलों पर कहीं कहीं बिखराव वाली बूंदाबांदी और बाकी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा 23 जनवरी को एक नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने 23 से 28 जनवरी के दौरान अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई