
खरखौदा के सांपला बाईपास पर एसटीएफ सोनीपत की टीम और इनामी हत्यारोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी अनुज उर्फ डॉक्टर निवासी गोकलगढ़ के पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को पहले खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एसटीएफ सोनीपत को सूचना मिली थी कि आरोपी खरखौदा क्षेत्र में मौजूद है। एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और मौके पर ही काबू कर लिया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पवन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल भी बरामद की गई है। फिलहाल मौके पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।