Dehradun Cloudburst Live: उफनती नदी में जान बचाने के लिए खंभों पर चढ़े लोग, फुलेट गांव में भी मकान ढहा

Dehradun Cloudburst Live: उफनती नदी में जान बचाने के लिए खंभों पर चढ़े लोग, फुलेट गांव में भी मकान ढहा
Dehradun Cloudburst Live: उफनती नदी में जान बचाने के लिए खंभों पर चढ़े लोग, फुलेट गांव में भी मकान ढहा

Dehradun Sahastradhara Cloudburst live updates in Hindi: देहरादून में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। कुछ मजदूरों के बहने की सूचना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। 21 सितंबर तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

Dehradun Cloudburst Live: उफनती नदी में जान बचाने के लिए खंभों पर चढ़े लोग, फुलेट गांव में भी मकान ढहा

फुलेट गांव में मकान गिरा, आठ मजदूर दबे

फुलेट गांव में एक मकान गिर गया। बताया जा रहा है कि उसमें आठ मजदूर दब गए हैं। दो को स्थानीय लोगों ने निकाल लिया है। यह गांव शहर से करीब 18 किमी ऊंचाई पर है। यहां पैदल चढ़ाई कर जाने में टीमों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

जान बचाने के लिए कई लोग बिजली के खंभों पर चढ़ गए

देहरादून में बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी है। आपदा में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। तेज़ बारिश और अचानक बढ़े जलस्तर से आसन नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के इलाके जलमग्न हो गए। हालात इतने गंभीर थे कि देहरादून के ठाकुरपुर में कई लोगों ने जान बचाने के लिए बिजली के खंभों और ऊंची जगहों पर चढ़कर शरण ली। एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है।

मसूरी देहरादून मार्ग बंद होने से कई जगह फंसे वाहन

मसूरी देहरादून मार्ग बंद होने से सड़क में बीच-बीच में कई जगह वाहन फंसे हैं। पुलिस लगातार अनाउंस कर लोगों से मसूरी-दून मार्ग में यात्रा नहीं करने की अपील कर रही है।

प्रेमनगर में बीच से टूटा नंदा की चौकी के पास पुल, संपर्क कटा

बारिश के चलते प्रेमनगर में नंदा की चौकी पुल के बीच का हिस्सा ढह गया। इससे प्रेमनगर से विकासनगर, सेलाकुई समेत अन्य जगह जाने का संपर्क मार्ग भी कट गया।

भारी बारिश से देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ पुल की एप्रोच रोड बही

भारी बारिश के कारण  लालतप्पड़ क्षेत्र में भी काफी नुकसान हुआ है। थानों और भोगपुर की पहाड़ियों में हुईं भारी बारिश के कारण  जाखन नदी में उफान आ गया। जिससे बड़कोट और थानों वन रेंज से दर्जनों बड़े पेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ जाखन पुल के नीचे फंस गए। जिससे बाढ़ का पानी ओवरफ्लो होकर पुल के ऊपर से बहने लगा। दर्जनों लोगों के घरों में भी घुस गया। वहीं कई खेत भारी कीचड़ से भर गए। पुल के पास स्थित देवी के मन्दिर परिसर में कीचड़ भर गया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों तरफ के ट्रैफिक को रुकवाया।

पुलिस और प्रशासन ने की अपील

बारिश के बाद उपजे हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के समय यात्रा न करने की सलाह दी है। भूस्खलन संभावित स्थानों से दूर रहने के लिए कहा गया। झुग्गियों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने और किसी भी आपदा की सूचना तत्काल पुलिस या प्रशासन को देने के अपील की गई।

बदरीनाथ हाईवे बोल्डर गिरने से बंद

कर्णप्रयाग और गौचर में बदरीनाथ हाईवे बोल्डर गिरने से बंद हैं। वहीं श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा हुई है। खतरे का स्तर पार करने की आशंका है।

जखन नदी पर बना पुल का एक हिस्सा टूटा

डोईवाला के जखन नदी पर बना पुल का एक हिस्सा टूटकर बह गया है। मार्ग पूरी तरह से बंद रखा जा रहा है।

दस लोगों की मौत

देहरादून में बादल फटने की घटना से भारी तबाही मची है। दस लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें छह मृत लोग प्रेमनगर अस्पताल में परवल क्षेत्र से लाए गए। सहस्त्रधारा से बह कर आए तीन मृत कोरोनेशन अस्पताल में रखे गए। और एक की मौत नया गांव क्षेत्र में हुई है।

छह मजदूरों की मौत

देहरादून पटेलनगर थाना क्षेत्र से लगे प्रेमनगर सीमाक्षेत्र में परवल के आसन नदी में  टैक्टर में सवार मजदूर बह गए। घटना में छह लोगों की मौत हो गई। नया गांव चौकी क्षेत्र में पुलिस पंचायतनामा की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार 14-15 लोग टैक्टर में सवार थे।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *