गुरुग्राम। रानीखेत एक्सप्रेस (15014) में सफर कर रहे यात्री का पर्स अज्ञात चोर उड़ा ले गया। मामला गुड़गांव रेलवे स्टेशन से ट्रेन छूटने के दौरान का है। चोरी की इस वारदात से यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

अजमेर (राजस्थान) के गुढ़ा पुष्कर निवासी भानू प्रताप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 9 सितंबर को गुरुग्राम से राजस्थान के दोसा जाने के लिए रानीखेत एक्सप्रेस में सवार हुए थे। जैसे ही ट्रेन गुड़गांव रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बैग से पर्स निकाल लिया।
पीड़ित के अनुसार पर्स में 2,000 रुपये नकद के अलावा आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि भानू प्रताप सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपित की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।