Karishma Sharma: चलती ट्रेन से कूदने पर घायल हुईं एक्ट्रेस ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- ‘मेरे पैर कट सकते थे’


सार
Karishma Sharma Health Update: हाल ही में अभिनेत्री करिश्मा शर्मा ट्रेन से अचानक कूद गई थीं, जिस कारण उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। अब एक्ट्रेस ने अपनी स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया है।
विस्तार
अभिनेत्री करिश्मा शर्मा हाल ही में मुंबई में चलते ट्रेन से कूदने की वजह से वो घायल हो गई थीं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। अब एक्ट्रेस ने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पैर भी कट सकते थे।
मेरे पैर कट सकते थे…
करिश्मा शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। उन्होंने कहा, ‘मेरे दोस्तों ने बाद में मुझे बताया कि मैं ट्रेन के बहुत पास गिरी थी। अगर मैं बस एक-दो इंच और पास जाती, तो मेरे पैर कट सकते थे या इससे भी बुरा हो सकता था। मैं आसानी से रोने वालों में से नहीं हूं, लेकिन उस दिन मैं अपनी मां से फोन पर बात करते हुए रो पड़ी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘वह तुरंत पटना से आ गईं। अगले दिन मुझे छुट्टी दे दी गई, लेकिन मुझे अस्पताल वापस लौटना पड़ा, क्योंकि दर्द बना रहा। साथ ही मैं लोगों से कही गई बातें भूलने लगी थी। मैंने कभी इतने दर्दनाक अनुभव से गुजरी ही नहीं। यह सचमुच बहुत पीड़ादायक है।’