Karishma Sharma: चलती ट्रेन से कूदने पर घायल हुईं एक्ट्रेस ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- ‘मेरे पैर कट सकते थे’

Karishma Sharma: चलती ट्रेन से कूदने पर घायल हुईं एक्ट्रेस ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- ‘मेरे पैर कट सकते थे’
Karishma Sharma: चलती ट्रेन से कूदने पर घायल हुईं एक्ट्रेस ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- ‘मेरे पैर कट सकते थे’

सार

Karishma Sharma Health Update: हाल ही में अभिनेत्री करिश्मा शर्मा ट्रेन से अचानक कूद गई थीं, जिस कारण उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। अब एक्ट्रेस ने अपनी स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया है।

Karishma sharma gives health update after got accident from from train

विस्तार

अभिनेत्री करिश्मा शर्मा हाल ही में मुंबई में चलते ट्रेन से कूदने की वजह से वो घायल हो गई थीं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। अब एक्ट्रेस ने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पैर भी कट सकते थे।

 

मेरे पैर कट सकते थे…
करिश्मा शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। उन्होंने कहा, ‘मेरे दोस्तों ने बाद में मुझे बताया कि मैं ट्रेन के बहुत पास गिरी थी। अगर मैं बस एक-दो इंच और पास जाती, तो मेरे पैर कट सकते थे या इससे भी बुरा हो सकता था। मैं आसानी से रोने वालों में से नहीं हूं, लेकिन उस दिन मैं अपनी मां से फोन पर बात करते हुए रो पड़ी।’

बहुद दर्दनाक है
उन्होंने आगे कहा, ‘वह तुरंत पटना से आ गईं। अगले दिन मुझे छुट्टी दे दी गई, लेकिन मुझे अस्पताल वापस लौटना पड़ा, क्योंकि दर्द बना रहा। साथ ही मैं लोगों से कही गई बातें भूलने लगी थी। मैंने कभी इतने दर्दनाक अनुभव से गुजरी ही नहीं। यह सचमुच बहुत पीड़ादायक है।’
लोगों से सावधान रहने की अपील
करिश्मा ने यात्रियों से सावधान रहें और घबराने की जरूरत नहीं है। खुद को बेवकूफ बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि एक्ट्रेस ने डर के कारण ये कदम उठाया।कैसी हुई थी घटना?
अभिनेत्री ने घटना की पूरी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी थी। उन्होंने कहा था, ‘चर्चगेट में एक शूटिंग के लिए जाते समय मैंने साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ने का फैसला किया। जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ी, ट्रेन की स्पीड बढ़ने लगी और मैंने देखा कि मेरा दोस्त ट्रेन में नहीं चढ़ सका है। डर की वजह से मैं ट्रेन से कूद गई। बदकिस्मती से मैं पीठ के बल गिर गई, जिससे मेरा सिर जमीन पर टकरा गया। मुझे पीठ में चोट लग गई है, मेरा सिर सूज गया है और मेरी बॉडी पर चोट के निशान हैं।’

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *