Faridabad News: ट्रैफिक थाने के सामने यूट्यूबर पर जमकर बरसाए डंडे, कार तोड़ी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बल्लभगढ़। सेक्टर-12 कोर्ट से तारीख पर पेश होकर लौट रहे यूट्यूबर प्रतीक पर चार युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने ट्रैफिक थाने के सामने उसकी कार को ओवरटेक कर रोका और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार किए। इस दौरान प्रतीक की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गले से करीब दो तोले की सोने की चेन भी छीन ली गई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Road Accident: Truck And Car Collide On Badarpur Flyover News In  Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - दिल्ली में दर्दनाक हादसा:ट्रक और कार  में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, तीन

पीड़ित प्रतीक, जो शाहदरा (दिल्ली) का रहने वाला है, ने पुलिस को बताया कि उसका आरोपियों के साथ पुराना विवाद चल रहा है। कुछ साल पहले उसके बड़े भाई से झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने पर उस पर झूठा छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया था, जो बाद में कोर्ट से खारिज हो गया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनका विवाद जारी था।

शुक्रवार शाम कोर्ट से पेशी के बाद प्रतीक अपनी कार से घर लौट रहा था। जैसे ही वह ट्रैफिक थाने के पास पहुंचा, तभी फतेहपुर चंदीला निवासी हरीश, सचिन, अंशुल और अनिकेत ने उसकी गाड़ी रोककर हमला बोल दिया। शोर सुनकर मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी दौड़े और प्रतीक को हमलावरों से बचाया।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि यूट्यूबर और आरोपियों के बीच सोशल मीडिया को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। फिलहाल थाना सेक्टर-8 पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई