Fatehpur News: बदमाशों की खबर पर ग्रामीणों के साथ पुलिस कई गांव में दौड़ी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

जाफरगंज। थाना क्षेत्र के सरैयां गांव में शुक्रवार देर रात बदमाशों की आहट की खबर फैलते ही अफरा-तफरी मच गई। रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर शोर मचाना शुरू किया, जिससे आसपास के खूंटाझाल, श्यामपुर और मऊदेव गांवों में भी अलर्ट हो गया। लोग पूरी रात पुलिस के साथ जंगलों में छानबीन करते रहे, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला।फतेहपुर में बदमाशों की धमाचौकड़ी, ग्रामीण दहशत में; पुलिस ने की जंगलों में  खोजबीन | Criminals created havoc in fatehpur villagers in panic police  searched the forests | Dynamite News Hindi

ग्रामीणों ने बदमाशों के छिपे होने की आशंका जताते हुए 112 नंबर पर कॉल किया। सूचना पर पीआरवी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ घंटों तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, कोई बदमाश हाथ नहीं लगा।

घटना के दौरान महिलाओं और बच्चों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई। इससे गांव में पूरी रात दहशत का माहौल बना रहा। लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी उठाई।

थानाध्यक्ष धनंजय सरोज ने बताया कि जांच में बदमाशों की चहलकदमी की सूचना सिर्फ अफवाह निकली। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और बिना पुख्ता जानकारी के पुलिस को खबर न देने की अपील की।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई