Bigg Boss 19: ‘..तो कोई फ्लॉप कहने की हिम्मत नहीं करता’, बेटे अयान ने सुनाई कुनिका सदानंद के संघर्ष की कहानी


सार
Kunickaa Sadanand: 61 वर्षीय एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं। हाल ही में उनके बेटे और एक्टर अयान लाल ने मां के रियलिटी शो में जाने पर बात की। साथ ही कुनिका के संघर्ष, करियर को लेकर कई बातें अमर उजाला से साझा की हैं।
विस्तार
अयान लाल ने अपनी मां के अभिनय करियर, संघर्ष को करीब से देखा है। अमर उजाला डिजिटल से हालिया बातचीत में अयान ने अपनी मां से जुड़ी कई अनसुनी बातों को बारे में बताया। पढ़िए, अयान लाल से हुई बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:
जब आपको पता चला कि मां ‘बिग बॉस 19’ में हिस्सा लेने जा रही हैं, तो पहला रिएक्शन क्या था?
जब मुझे यह पता चला तो मैं थोड़ा हैरान था। उस समय घर में मां टेबल पर बैठी थीं और कुछ लोग आसपास थे। मेरे भाई वहां मौजूद नहीं थे। हमें पहले किसी ने कुछ नहीं बताया और न ही हमारी राय मांगी गई। करीब पांच मिनट बाद मां ने कहा, ‘ठीक है, सब अपनी राय बता दो।’ हम सबने अपनी-अपनी राय दी। कुछ लोगों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया, कुछ ने नेगेटिव। फिर थोड़ी देर साइलेंस रहा। करीब पांच मिनट सोचने के बाद मां ने साफ कहा, ‘मैं ‘बिग बॉस’ में जा रही हूं।’ मां ने जो सही लगा, वही फैसला लिया और हमसे बस सपोर्ट मांगा।
