Gurugram News: केएमपी में वाहन की टक्कर से युवक की मौत

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

ट्रक ने कार व पिकअप में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 3 की जिंदा जलने की  आशंका, एक की मौके पर मौत - 4 people died in truck collision in gurugram -mobile

तावड़ू। क्षेत्र के थाना मोहम्मदपुर अहीर अंतर्गत कुंडली-मानेसर-पलवल हाइवे पर मंगलवार को सड़क हादसा हो गया। मानेसर से पलवल की तरफ जा रहे मार्ग पर गांव गोयला के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना देने वाले राहुल निवासी गांव घुसपैठी ने पुलिस को बताया कि वह मानेसर से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान उसने हाइवे पर एक युवक को सड़क पर पड़े हुए देखा। जब वह पास पहुंचा तो युवक के चेहरे व सिर से खून निकल रहा था और उसकी सांसें नहीं चल रही थीं। राहुल ने तुरंत डायल-112 पर फोन कर इसकी जानकारी दी। मौका पर 112 पुलिस की टीम पहुंची और थाना मोहम्मदपुर अहीर को सूचना दी गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।