Gurugram News: वेयरहाउस के असोसिएट डायरेक्टर से मारपीट, जान से मारने की धमकी


वेयरहाउस के असोसिएट डायरेक्टर से मारपीट, जान से मारने की धमकी
तावड़ू। उपमंडल के अंतर्गत मोहम्मदपुर अहीर थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर में स्थित एक वेयरहाउस के असोसिएट डायरेक्टर से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
पीड़ित हितेश राज सिंह निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश फिलहाल गुरुग्राम सेक्टर-37 डी में रह रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 सितंबर की शाम करीब 7:22 बजे वेयरहाउस के बाहर चाय पीने के लिए निकले थे। इस दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवक आए और उन्हें रोककर मारपीट करने लगे। हमलावरों ने मारपीट करते हुए कहा ,आज तुझे एचआर बनाते हैं। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों में से एक ने पीला कपड़ा बांध रखा था और नीली टी-शर्ट पहनी हुई थी। मौके पर भीड़ जमा होने पर आरोपी वहां से भाग गए और धमकी देकर गए कि “आज तो बच गए हो, आगे मौका मिला तो जान से मार देंगे।
हितेश राज सिंह ने बताया कि इससे पहले 14 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे, जब कंपनी की स्टाफ बस कर्मचारियों को लेकर जा रही थी, तो गौरव निवासी जटवाड़ा तावडू, रोहित और मंजीत निवासी बिस्सर अकबरपुर ने बस को रोक लिया था। उस समय उन्होंने कर्मचारियों के आई-कार्ड चेक किए और धमकी दी कि कंपनी में मैनपावर हमारी होगी, नहीं तो कंपनी नहीं चलने देंगे। पीड़ित को शक है कि इन्हीं तीन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत पर मोहम्मदपुर अहीर थाना पुलिस ने गौरव, रोहित और मंजीत के खिलाफ केस दर्ज किया है।