Kanpur News: किशोरी के अपहरण में पिता-पुत्र गिरफ्तार


कानपुर। रावतपुर पुलिस ने किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं नाबालिग को बरामद किया है।
रावतपुर निवासी व्यक्ति ने 11 जुलाई को मोहल्ला में किराये पर रहने वाले विशेष पर नाबालिग बेटी को अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि विशेष बेटी को शादी का झांसा देकर ले गया। बुधवार को पुलिस ने कानपुर देहात के मंगलपुर थानाक्षेत्र के जैतपुर निवासी विशेष और उसके पिता पवन को गिरफ्तार किया है। साथ ही किशोरी को भी बरामद कर लिया। थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि किशोरी को वन स्टॉफ सेंटर और आरोपी पिता-पुत्र को जेल भेजा गया है।