किसानों पर पंजाब सरकार मेहरबान: गन्ने के पेराई सीजन के लिए 679.37 करोड़ रुपये जारी, 18771 किसानों को फायदा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने वर्ष 2024-25 के पेराई सीजन के लिए 679.37 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिससे प्रदेश के 18,771 किसानों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही पंजाब ने देश में सबसे अधिक 401 रुपये प्रति क्विंटल की खरीद दर लागू की है। यह घोषणा पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने की।

Punjab Govt Pays Rs 679.37 Crore For Sugarcane Crushing Season - Amar Ujala  Hindi News Live - किसानों पर पंजाब सरकार मेहरबान:गन्ने के पेराई सीजन के लिए  679.37 करोड़ रुपये जारी, 18771 ...

कितना गन्ना, कितनी अदायगी?

  • प्रदेश की 9 सहकारी गन्ना मिलों ने इस सीजन में 194.66 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है।

  • 401 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों का कुल 779.86 करोड़ रुपये बकाया बना।

  • इसमें से 679.37 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है, जबकि शेष 100.49 करोड़ रुपये की अदायगी केंद्रीय सहायता प्राप्त होते ही की जाएगी।

अदायगी का ब्योरा

वित्त मंत्री ने बताया कि अब तक 87% से अधिक भुगतान किसानों तक पहुंच चुका है। 9 सहकारी मिलों में गन्ना बकाया निम्न तिथियों तक क्लियर किए गए—

  • अजनाला: 10 मार्च तक

  • बटाला: 18 मार्च तक

  • भोगपुर: 27 मार्च तक

  • बुढेवाल: 13 मार्च तक

  • फाजिल्का: 1 मार्च तक

  • गुरदासपुर: 25 मार्च तक

  • मोरिंडा: 30 मार्च तक

  • नवांशहर: 31 मार्च तक

  • नकोदर: 22 फरवरी तक

सरकार का रुख

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार गन्ना उत्पादकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर दिया कि किसानों की वित्तीय स्थिरता, सम्मान और कृषि अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में आम आदमी पार्टी सरकार निरंतर काम कर रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई