Bihar Crime: थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर आभूषण दुकान से 30 लाख की चोरी, व्यापारियों ने बुलाया बाजार बंद


घटना से नाराज स्थानीय व्यापारियों ने गुरुवार को ही बाजार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। व्यापार संघ ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए शुक्रवार शाम तक अपराधियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है।
सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार में बुधवार की रात एक बड़ी चोरी की वारदात हुई। महज पांच दिन पहले खुली सर्राफ ज्वेलर्स दुकान से करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात अपराधियों ने पार कर दिए। खास बात यह है कि घटनास्थल थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।
जानकारी के अनुसार, देर रात अपराधियों ने दुकान का ताला तोड़ने के साथ शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान वे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। गुरुवार सुबह जब आसपास के दुकानदार दुकानें खोलने पहुंचे, तो टूटा शटर देख इसकी सूचना पीड़ित व्यवसायी संतोष सर्राफ को दी गई।
पीड़ित के मुताबिक, दुकान के भीतर प्रदर्शन के लिए रखे गए आभूषण व सामान बिखरे पड़े थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में व्यवसायी और स्थानीय लोग जुट गए। करीब एक घंटे बाद थानाध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। दुकान के पीछे से शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुईं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने चोरी से पहले वहीं बैठकर शराब पी थी।
व्यवसायी ने बताया कि 5 सितंबर को ही दुकान की शुरुआत की थी। उसमें लगभग 5 किलो चांदी और 70 ग्राम सोने के जेवरात रखे थे, जिनकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है। हालांकि, चोर दुकान में रखी तिजोरी को तोड़ नहीं सके। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस के साथ-साथ डीएम और एसपी को भी दी। उन्होंने बताया कि 20 वर्ष पूर्व भी उनकी एक अन्य दुकान में चोरी हुई थी, जबकि हाल ही में उन पर फायरिंग की वारदात भी हो चुकी है।
आक्रोशित व्यापारियों ने बुलाया बाजार बंद, दिया अल्टीमेटम
घटना से नाराज स्थानीय व्यापारियों ने गुरुवार को ही बाजार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। व्यापार संघ ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए शुक्रवार शाम तक अपराधियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है। संघ के उपाध्यक्ष दिलीप पूर्वे ने बताया कि थानाध्यक्ष ने मामले के उद्भेदन के लिए 36 घंटे का समय मांगा है। यदि तय समय तक कार्रवाई नहीं हुई तो शनिवार से बाजार बंद रहेगा।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे हथियारबंद 7 चोर
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें सात अपराधी हथियारों से लैस दिखाई दिए। माना जा रहा है कि वारदात रात लगभग 12 बजे की गई है। वीरपुर सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया और एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
पुलिस पर गंभीर आरोप, व्यापारी वर्ग में असुरक्षा
लगातार बढ़ते अपराधों से व्यापारी वर्ग में भय और नाराजगी बढ़ रही है। स्थानीय व्यवसायी व पूर्व मुखिया बैद्यनाथ भगत ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और कुछ पलायन की सोच रहे हैं। वहीं, पूर्व प्रमुख महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इलाके से दो एनएच गुजरने के कारण अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष ललित जायसवाल और भाजपा नेता सचिन माधोगारिया ने भी थाना से कुछ ही दूरी पर हुई इस वारदात पर चिंता जताई। संघ के कोषाध्यक्ष उमेश कुमार ने आरोप लगाया कि रात गश्ती के नाम पर पुलिस अपराधियों की जगह भारी वाहनों से अवैध वसूली में लगी रहती है, जिस कारण अपराधियों का हौसला बढ़ रहा है।