
यमुनानगर। औद्योगिक क्षेत्र स्थित ब्लू क्राफ्ट एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के ट्रक से मक्का के 13 बैग चोरी कर लिए गए। कंपनी के कांटा पर वजन कराया तो इसका पता चला। इसकी शिकायत पर थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
सेक्टर-15 निवासी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि वह ब्लू क्राफ्ट एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर तैनात है। दो सितंबर की शाम को एक ट्रक वजन कराने के बाद कलानौर रेलवे यार्ड भेज दिया। खाली ट्रक का वजन 12 हजार 480 किलो था। चार सितंबर को मक्का लोड होने पर वजन 55 हजार 190 किलो था। यानी ट्रक में लोड मक्के का वजन 42 हजार 710 किलो था। ट्रक कंपनी खाली होने के लिए आया तो उसका वजन कराने पर 700 किलो मक्का कम मिला। जांच करने पर 13 बैग चोरी मिले। तब शिकायत पुलिस को दी।