तरनतारन जिले के खडूर साहिब से जुड़े एक पुराने केस में अदालत ने कड़ा फैसला सुनाया है। एडिशनल सेशन जज प्रेम कुमार की अदालत ने बुधवार को सुनवाई पूरी करते हुए छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा समेत सभी 12 आरोपियों को दोषी ठहराया।

पुलिस ने लिया हिरासत में
फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद अदालत के आदेश पर सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह मामला करीब 12 साल पुराना है, जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई थी।