बैंक कर्मी बनकर लूट व धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

NRI महिला से 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले का भगोड़ा गिरफ्तार  Chandigarh News - Accused of fraud case arrested by Police

कंकरखेड़ा। पुलिस ने मोबाइल लूट व ऑलाइन 23 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर आठ सितंबर को एक युवक से लूट व धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि आठ सितंबर को हरिद्वार के थाना मंगलौर में गांव बिजौली निवासी सुहैल ने थाने पर केस कराते हुए बताया कि उत्तराखंड नंबर की उसकी कार को देहरादून हाईवे पर कुछ बदमाशों ने रोक लिया था। उन लोगों ने सुहैल से खुद को बैंककर्मी बताकर फाइनेंस के नाम पर 27 हजार रुपये मांगे थे। पीड़ित ने आरोपियों की हरकतों का विरोध किया था। इस पर आरोपी जबरन कार में बैठाकर सुहैल को एटीएम बूथ पर ले गए थे। यहां आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया था। आरोपियों ने पीड़ित के मोबाइल से 23 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए थे। इसके बाद बदमाश भाग गए थे।

पुलिस केस दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश में लगी थी। मंगलवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपी अंकुश व अनुज गुप्ता निवासी ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वरना कार भी कब्जे में ले ली। सीओ का कहना है कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई