
कानपुर। गाजियाबाद निवासी युवक ने अपने परिवार के सदस्यों पर फर्जी वसीयत तैयार कराकर मकान पर कब्जा करने, रंगदारी मांगने व धमकाने का आरोप लगाकर काकादेव थाने में चार नामजद और पांच अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गाजियाबाद के सी वसुंधरा सी ब्लॉक सेक्टर निवासी नमित अग्निहोत्री ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका पैतृक मकान काकादेव के आंबेडकरनगर में है। पिता गिरीशचंद्र और चाचा उमेशचंद्र की मौत के बाद मकान उनके और चचेरे भाइयों के नाम हो गया। आरोप है कि चचेरे भाई अनूप अग्निहोत्री ने फर्जी वसीयत तैयार कर अपने बेटे शुभम के नाम मकान रजिस्टर्ड दान लिख दिया। आरोप है कि इस काम में उनके दूसरे बेटे राहुल व बेटी मीनाक्षी ने साथ दिया। विरोध किया तो उन लोगों ने रंगदारी मांगते हुए हत्या की धमकी दी। डीसीपी सेंट्रल के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।