
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में सोमवार रात रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में जिस महिला का शव मिला था, उसके साथ हैवानियत के बाद हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। मौत का कारण शॉक व ब्रेन हेमरेज आया है। पुलिस खुलकर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
सोमवार को महिला का शव उनके घर से 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला था। पुलिस का कहना था कि महिला शराब पीने की आदी थी और शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने महिला का विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा है। परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। उन लोगों ने न तो किसी पर कोई आरोप लगाया और न ही कोई तहरीर दी।
सूत्र बताते हैं कि पुलिस घटनास्थल व उसके आसपास के इलाके में संदिग्धों की तलाश में लगी है। महिला के परिवार में पति, चार बेटियां और एक बेटा है।
वारदात में एक से अधिक के शामिल होने की आशंका
पुलिस इस मामले में सामूहिक दुष्कर्म की दिशा में भी छानबीन कर रही है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल का कहना है कि महिला के शरीर पर लगे चोटों के संबंध में डॉक्टरों से राय ली जाएगी।