Shahjahanpur News: हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर छह गोवंशीय पशु मरे

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

जलालाबाद। बुधवार देर रात बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर हुए दो अलग-अलग हादसों में छह गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। दो दिनों से लगातार हो रही इन घटनाओं से हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश है।

Six cattle died in road accidents in Tilhar | तिलहर में सड़क दुर्घटनाओं में  छह गोवंश की मौत: नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहनों ने मारी टक्कर, डीएम ने दिया  आश्वासन - Tilhar News | Dainik Bhaskar

हादसा कैसे हुआ

करीब तीन बजे कुछ ग्रामीण खेतों की रखवाली के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बझेड़ा चौराहे के पास छुट्टा पशु हाईवे पर बैठे थे। तभी फर्रुखाबाद की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक मवेशियों को कुचलते हुए निकल गया। घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो पशुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य भी मारे गए।

प्रशासन की कार्रवाई

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला पहुंचा और ग्राम प्रधानों की मदद से मृत पशुओं को गड्ढा कराकर दफन कराया गया।

बढ़ता विरोध

लगातार हो रही गोवंश की मौत पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि प्रशासन को छुट्टा पशुओं की सुरक्षा और हाईवे पर बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई