![]()
गोसाईंगंज। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित मॉल के कर्मचारी सचिन सिंह पर शादी का झांसा देकर सहयोगी महिला कर्मी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज किया गया है।
उन्नाव जिले की रहने वाली 24 वर्षीय युवती सुशांत गोल्फ सिटी स्थित मॉल में नौकरी करती है। पुलिस के मुताबिक युवती मॉल के ही कर्मचारी हरदोई अतरौली स्थित मुरक खेड़ा भरावन निवासी सचिन सिंह (22) के साथ बीते एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। युवती का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया। कुछ दिन पहले युवती ने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने इन्कार कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।