बीकानेर: जिले के नाल थाना क्षेत्र के करमीसर गांव में देर रात भूखंड विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर हिंसा हुई। एक पक्ष के लोग पिकअप में सवार होकर दूसरे पक्ष के घर पहुंचे और हमला कर दिया। इस दौरान घर की दीवार ढह गई, जिससे 70 वर्षीय फागूराम और 30 वर्षीय गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

सीसीटीवी में कैद हमला
घटना का वीडियो सीसीटीवी में सामने आया है, जिसमें हमलावर दीवार तोड़ते और वहां मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस हमले में कई महिलाओं को भी चोटें आईं, जबकि दो अन्य को हल्की चोटें बताई जा रही हैं।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही नाल पुलिस और सीओ पार्थ शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि विवादित भूखंड को लेकर हमला बोला गया था। आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीमों को भेजा गया है।
राजनीतिक रंग भी चढ़ा
हमला जिस घर पर हुआ वह हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भू-माफियाओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में जमीनों पर कब्जे और झगड़ों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मामले को लेकर एसपी और सीओ से बात की गई है।
माहौल तनावपूर्ण
घटना की गंभीरता देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। फिलहाल घायलों का उपचार पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जारी है और गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।