Gwalior News: दुबई जाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर रही थी महिला, ठगों ने जाल में फंसाकर 15 लाख रुपए ठगे

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

ग्वालियर में एक 61 वर्षीय महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गईं। शातिर ने खुद को ई-कॉमर्स कंपनी का अधिकारी बताकर उनसे 15.50 लाख रुपये ऐंठ लिए।

A Woman Was Duped Of Rs 15 Lakh In The Name Of Returning Goods Online - Gwalior  News - Gwalior News:दुबई जाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर रही थी महिला, ठगों ने

कैसे हुआ धोखा

देश कंवर सिंह नाम की महिला ने अपने पोते के लिए फ्लिपकार्ट से ड्रेस खरीदी थी। ड्रेस पसंद न आने पर उन्होंने रिफंड के लिए गूगल से कस्टमर केयर नंबर खोजा। वहां उन्हें एक फ्रॉड नंबर मिला। कॉल उठाने वाले ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया और रिफंड प्रोसेस के नाम पर महिला से एक ऑनलाइन फार्म भरवाया।

फार्म भरने के कुछ देर बाद ही उनके बैंक खाते से तीन किस्तों में कुल 15.50 लाख रुपये निकल गए।

बेटे से मिलने की तैयारी के बीच ठगी

महिला का बेटा दुबई में रहता है। सितंबर के पहले हफ्ते में वह बेटे से मिलने विदेश जाने की तैयारी कर रही थीं। इसी बीच यह धोखाधड़ी हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी ग्वालियर से की। क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर करीब 6 लाख रुपये होल्ड कराए हैं और बाकी रकम ट्रैक करने के साथ-साथ आरोपी की तलाश की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई