Asian Cup qualifier: 14 अक्तूबर को होगा सिंगापुर के खिलाफ एशिया कप का क्वालिफायर मैच, ये शहर करेगा मेजबानी

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

पहले चरण का मैच सिंगापुर के नेशनल स्टेडियम पर नौ अक्तूबर को खेला जाएगा। सिंगापुर इस समय एक जीत और एक ड्रॉ के साथ शीर्ष पर है, जबकि भारत एक ड्रॉ और एक हार के साथ सबसे नीचे है।

All India Football Federation Goa to host India's AFC Asian Cup qualifier against Singapore on Oct 14

विस्तार

भारतीय फुटबॉल टीम सिंगापुर के खिलाफ एएफसी एशिया कप ग्रुप सी के आखिरी दौर का क्वालिफायर मैच 14 अक्तूबर को खेलेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। एआईएफएफ ने बताया कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गोवा में खेला जाएगा।

एआईएफएफ ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘एएफसी एशियाई कप ग्रुप सी का आखिरी दौर का क्वालिफायर भारत और सिंगापुर के बीच 14 अक्तूबर को गोवा के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर होगा।’ पहले चरण का मैच सिंगापुर के नेशनल स्टेडियम पर नौ अक्तूबर को खेला जाएगा। सिंगापुर इस समय एक जीत और एक ड्रॉ के साथ शीर्ष पर है, जबकि भारत एक ड्रॉ और एक हार के साथ सबसे नीचे है। ग्रुप के विजेता को सउदी अरब में 2027 एएफसी एशियाई कप में जगह मिलेगी।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA