Bareilly News: ठगों ने अधिवक्ता के खाते से उड़ाए 78 हजार

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

बरेली : ठगों ने डॉक्टर के क्रेडिट कार्ड से 96 हजार उड़ाए - Amrit Vichar

यूपीआई के माध्यम से दो बार में निकाल लिए गए रुपये

नवाबगंज। ठगों ने एक अधिवक्ता के बैंक खाते से 78 हजार रुपये उड़ा दिए, जबकि अधिवक्ता ने बैंक खाते पर न तो एटीएम कार्ड जारी कराया और न ही किसी को कोई ओटीपी बताई। उन्होंने मंगलवार को साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की है।
थाने क्षेत्र के ईंध जागीर गांव निवासी अधिवक्ता चंद्रशेखर ने बताया कि कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में उनका खाता है। उनके बैंक खाते में 78 हजार रुपये थे। ठगों ने किसी तरह उनके बैंक खाते से 78 हजार रुपये उड़ा दिए। मंगलवार को जब वह अपने खाते से नकदी निकालने गए तो उन्हें जानकारी हुई। बैंक कर्मियों से पता चला कि यूपीआई से दो बार में उनके खाते से रुपये निकाले गए हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई