Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर ने नजरअंदाज किया कंगना रनौत पर सवाल, बोलीं- मेरी कोई राय नहीं है

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Swara Bhaskar on Kangana Ranaut Political Career: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही में कंगना रनौत के राजनीतिक करियर पर पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

swara bhasker statement on kangana ranaut political career bollywood news

विस्तार

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान राजनीति और नेताओं की जिम्मेदारी पर खुलकर अपनी राय रखी। लेकिन जब उनसे कंगना रनौत के राजनीतिक करियर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया। स्वरा ने साफ कहा कि किसी की निजी जिंदगी या निजी फैसलों पर वो कुछ नहीं कहेंगी। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं।

कंगना के सवाल पर क्या बोलीं स्वरा भास्कर
स्वरा और कंगना दोनों ही ‘तनु वेड्स मनु फ्रेंचाइजी’ में साथ काम कर चुकी हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लेकिन जब उनसे कंगना की राजनीति में एंट्री पर राय पूछी गई तो स्वरा ने कहा, ‘मैं केवल उन्हीं मुद्दों पर बोलती हूं जो जनहित से जुड़े हों या जहां सत्ता का दुरुपयोग हो रहा हो। किसी की पर्सनल लाइफ या करियर चॉइस पर मेरी कोई राय नहीं है।’

नेताओं की जवाबदेही पर जोर
‘डीएनए’ से बात करते हुए अभिनेत्री ने राजनीति को लेकर अपनी सोच साफ की। उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी नेता हो और कहीं से भी आया हो, अगर जनता ने उसे चुना है तो वह अपने लोगों के प्रति जवाबदेह है। सत्ता मिलना सिर्फ अधिकार नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। स्वरा ने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र में चुने गए प्रतिनिधि को अपनी हर कार्रवाई के लिए जनता को जवाब देना चाहिए।

राजनीति सिर्फ रैलियों और भाषणों तक सीमित नहीं
अभिनेत्री ने राजनीति के पीछे छिपी सच्चाई पर भी बात की। उनके मुताबिक आम लोग राजनीति को सिर्फ रोड शो, रैलियों और भाषणों की चमक-दमक से जोड़कर देखते हैं। लेकिन असल में राजनीति का सफर कठिनाइयों से भरा होता है। इसमें उतार-चढ़ाव आते हैं और कई बार हालात बेहद मुश्किल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति को केवल उसके ग्लैमर से नहीं, बल्कि उसकी चुनौतियों और जिम्मेदारियों से भी समझना चाहिए।

पति फहाद के साथ पॉलिटिकल सफर
स्वरा ने हाल ही में अपने पति फहाद अहमद के चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई थी। वह उनके साथ सड़क पर उतरीं और जनता से जुड़ीं। इस अनुभव ने उन्हें राजनीति की असली तस्वीर और करीब से दिखा दी। स्वरा मानती हैं कि राजनीति केवल जीत-हार का खेल नहीं बल्कि जनता के साथ लगातार जुड़ने और उनकी समस्याओं को हल करने का माध्यम है।

स्वरा भास्कर की प्रोफेशनल लाइफ
काम की बात करें तो स्वरा इन दिनों अपने पति फहाद के साथ रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं। इस शो को मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रहे हैं। शो में मशहूर कपल्स को अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं जिससे उनकी बॉन्डिंग और समझ को परखा जाता है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई