Khandwa : गड़ा धन मिलने का दिया लालच, फिर सोने के सिक्के दिखाकर कर दी लाखों की लूट; ऐसे बुना था खौफनाक जाल

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र में रायपुर (छत्तीसगढ़) के एक ऑटो डील व्यापारी से लाखों की ठगी और लूट का मामला सामने आया। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Rs 50 lakh cash, 1 kg gold seized in CBI raids in Jhakhand illegal mining  case

कैसे रची गई साजिश

आरोपियों ने व्यापारी को झांसा दिया कि उनके पास जमीन में दबा हुआ 50 लाख रुपये का सोना है, जिसे वे केवल 20 लाख रुपये में बेच देंगे। भरोसा जताने के लिए उन्होंने आधे-आधे ग्राम के कुछ सोने के टुकड़े भी व्यापारी को दिखाए। इस पर व्यापारी और उसके तीन साथी करीब 18 लाख रुपये नकद लेकर तय स्थान पर पहुंचे।

हथियारों से हमला कर लूट

जंगल में मुलाकात के दौरान आरोपियों ने थैले में कुछ सोने के सिक्के दिखाकर पूरा पैसा मांगा। व्यापारी जैसे ही पैसे देने लगा, झाड़ियों में छिपे तीन आरोपी अचानक तलवार और कुल्हाड़ी लेकर आ धमके और हमला कर 17.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही हरसूद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 14 लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपियों से रिमांड पर और भी वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई