Rampur News: गोवंशीय पशु की हत्या कर खेत में फेंके अवशेष

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Illegal slaughter of bovine animal in Puranpur | पूरनपुर में गोवंशीय पशु का  अवैध वध: गन्ने के खेत में मिले अवशेष, मांस लेकर भागे तस्कर; पुलिस जांच में  जुटी - Pilibhit News |

भोट (रामपुर)। मोहनपुर गांव में सोमवार की रात गोतस्करों गोवंशीय पशु की हत्या कर अवशेष खेत में फेंक दिए। मंगलवार की सुबह गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। बाद में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पशु के अवशेष दबवा दिए।

थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के रकबे में थाना क्षेत्र के ही अशोकपुर गांव निवासी नावेद अली का खेत है, जिसमें चारे की फसल है। मंगलवार सुबह खेत में गोवंशीय पशु के अवशेष देखे जाने पर तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर जिला गोरक्षा प्रमुख विवेक सक्सेना भी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए व मौके का निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों व जिला पशु अधिकारी को मामले की सूचना दी। पशु चिकित्साअधिकारी डाक्टर नौशाद भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पशु का किसी दूसरे स्थान पर वध कर यहां फेंका गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके का निरीक्षण करने पर यह तथ्य सामने आया है कि करीब एक साल के पशु का किसी दूसरे स्थान पर वध कर मोहनपुर गांव स्थित एक किसान के खेत में फेंका गया है।पशु के पैर को छोड़कर सारा धड़ मौके पर फेंके जाने से प्रथमृष्टया माहौल बिगाड़ने का प्रयास लग रहा है। जिला गोरक्षा प्रमुख की तहरीर पर

 

सबसे ज्यादा पड़ गई