मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार देर रात महाराष्ट्र ATS ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। इस दौरान प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़े परिवारों पर कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक, ATS टीम ने कहारवाड़ी और गुलमोहर कॉलोनी इलाके से चार मुस्लिम युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूरी रात चली पूछताछ के बाद तीन युवकों को रिहा कर दिया गया, जबकि एक युवक की संलिप्तता पाए जाने पर उसे महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ले गई।
गिरफ्तार युवक की पहचान जलील खिलजी के रूप में हुई है, जो सिमी के स्थानीय मुखिया और भोपाल जेल ब्रेक कांड में मुठभेड़ में मारे गए अकील खिलजी का बेटा है। तलाशी में पुलिस ने जलील के पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
इस कार्रवाई के बाद छोड़े गए एक युवक के पिता ने कोतवाली थाना प्रभारी और एसपी से मुलाकात कर आपत्ति भी दर्ज कराई। उनका कहना था कि उनके पुत्र को बिना अपराध के हिरासत में लिया गया और उन्हें डर है कि कहीं झूठे मामले में फंसाया न जाए। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जिन युवकों पर कोई सबूत नहीं मिलेगा, उन्हें छोड़ दिया जाएगा।
फिलहाल खंडवा पुलिस ने इस मामले पर आधिकारिक बयान देने से परहेज किया है और कार्रवाई को गोपनीय रखा जा रहा है।