Kriti Sanon: यूएनएफपीए ने कृति सेनन को बनाया लैंगिक समानता का एम्बेस्डर, बोलीं- ‘घर से होती है शुरुआत’

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Kriti Sanon On Gender Equality: अभिनेत्री कृति सेनन अक्सर ही लैंगिक समानता पर बात करती हैं। अब अभिनेत्री को यूएनएफपीए ने लैंगिक समानता के लिए एम्बेस्डर बनाया है।

UNFPA Appointed Kriti Sanon As Ambassador For Gender Equality She Says It Starts From Our Homes

विस्तार

Follow Us

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन अपने अभिनय के साथ-साथ सार्वजनिक तौर पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए भी मशहूर हैं। वो अक्सर लैंगिक भेदभाव पर खुलकर अपनी राय रखती हैं और फिल्म इंडस्ट्री में भी असमानताओं का विरोध करती रहती हैं। अब संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष यानी यूएनएफपीए ने भारत में लैंगिक समानता यानी जेंडर इक्वेलिटी के लिए कृति सेनन को अपना एम्बेस्डर बनाया है। इस भूमिका में कृति अपने साथियों के साथ मिलकर ऐसे समाधानों पर विचार करेंगी, जिनसे महिलाओं और लड़कियों को सीखने, नेतृत्व करने और आगे बढ़ने में मदद मिले। साथ ही यूएनएफपीए समानता के मिशन को भी बढ़ावा मिल सके।

घर से शुरू होती है लैंगिक समानता
इस दौरान मिरर से बात करते हुए कृति सेनन ने कहा कि लैंगिक समानता घर से शुरू होती है। बच्चों का पालन-पोषण समान रूप से होना चाहिए। हम अक्सर ऐसी कहानियां सुनते हैं कि लोगों के पास अपने बेटे और बेटी दोनों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते। इसलिए वे बेटे को पढ़ाना पसंद करते हैं। शिक्षा आपके जीवन और करियर के विकल्पों को आकार देती है, इसलिए अपने बेटे और बेटी दोनों को अपने सपनों को पूरा करने की आजादी देना बहुत जरूरी है।

‘मेरे पेरेंट्स ने मुझे कभी नहीं एहसास दिलाया मैं एक लड़की हूं’
कृति ने अपनी और अपनी बहन नूपुर सेनन की बिना किसी रोकथाम के की गई परवरिश का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि बचपन से ही मुझे लगता था कि पुरुष और महिला समान हैं, यह मेरी परवरिश के तरीके की बदौलत है। हम दो बहनें थीं और बड़े होते हुए, मुझे कभी नहीं कहा गया कि मैं कुछ नहीं कर सकती क्योंकि मैं एक लड़की हूं। जब भी मेरे सपनों की बात आई, मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया।

मेरे रिश्तेदारों सहित कई लोगों ने कहा, ‘ओह, वह एक अभिनेत्री बनना चाहती है, वह शादी नहीं करेगी। लोग ऐसी लड़कियों से शादी नहीं करते। मेरे माता-पिता ने वास्तव में इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। जब आप अपने माता-पिता दोनों को काम करते और साथ मिलकर घर संभालते देखते हैं, तो आपको यह एहसास होता है कि कोई लैंगिक भूमिका नहीं होती। 

UNFPA Appointed Kriti Sanon As Ambassador For Gender Equality She Says It Starts From Our Homes

 

कृति की पाइपलाइन में हैं कई फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। वो आनंद एल राय की ‘तेरे इश्क में’ में धनुष के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होनी है। इसके अलावा वो ‘कॉकटेल 2’ की भी शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। वहीं उनके फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ में भी होने की खबरें हैं। हालांकि, अभी तक इसकी कास्टिंग के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई