Nandita Das: नंदिता ने बढ़ाया भारत का मान, बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य के रूप में शामिल

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Nandita Das As A Jury In Busan International Film Festival: अभिनेत्री और निर्माता नंदिता दास 30वें बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी सदस्य के रूप में निर्णायक मंडली में शामिल हो गई हैं, जो भारत के लिए गौरव का क्षण है।

Actor filmmaker Nandita Das Joined as Jury in Busan International Film Festival

विस्तार

साउथ कोरिया के बुसान शहर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल से बहुत बड़ी खबर आ रही है। इस महोत्सव में अभिनेत्री और फिल्म निर्माता नंदिता दास सात सदसीय जूरी टीम का हिस्सा बन गई हैं, जिसमें कोरियाई फिल्म निर्माता ना होंग-जिन जूरी अध्यक्ष के रूप में मौजूद हैं।

नंदिता दास करेंगी जज
बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (BIFF) ने एक प्रतियोगिता सेक्शन का एलान किया है, जिसमें उन्हें समारोह के समापन के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए BIFF ने एक सात सदस्यी जूरी की टीम बनाई है, जिसमें एक्टर-डायरेक्टर नंदिता दास को भी शामिल किया है।

सात सदस्यों की जूरी टीम लेंगे निर्णय
BIFF के निदेशक जंग हानसोक ने इस नए शुरुआत पर विचार प्रकट किया। उन्होंने कहा, ‘यह एक नया खंड है, इसलिए हमने ऐसे जूरी सदस्यों को नियुक्त करने का प्रयास किया है जिनकी दृष्टि गहरी हो, जो साहसिक दृष्टिकोण रखते हों और जिनका अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव हो। विचार-विमर्श के दायरे को व्यापक बनाने के लिए, बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने इस वर्ष पैनल को पांच से बढ़ाकर सात कर दिया है। मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि जूरी अध्यक्ष ना होंग-जिन के नेतृत्व में इन प्रतिष्ठित सदस्यों द्वारा वर्ष की सबसे उत्कृष्ट एशियाई फिल्मों में से कौन सी फिल्म चुनी जाएगी।’
नंदिता दास के बारे में
भारतीय सिनेमा की मशहूर हस्ती नंदिता दास, जिन्हें ‘अर्थ’, ‘फायर’ और ‘बवंडर’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2008 में ‘फिराक’ फिल्म से निर्देशन करियर में डेब्यू किया था। इसके अलावा नंदिता दास कान जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में जूरी सदस्य के रूप में शामिल हो चुकी हैं। उन्हें ‘मंटो’ और ‘ज्विगैटो’ के निर्देशन के लिए भी जाना जाता है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई