Jind News: 2.31 करोड़ की ठगी करने के मामले में दो आरोपी और गिरफ्तार

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Cyber Crime - A New Age Crime

जींद। साइबर क्राइम थाना ने 2.31 करोड़ रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 45 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान साहिल और अरुण के रूप में हुई है। इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

15 मई को नरवाना निवासी सुरेश ने पुलिस एफआईआर में बताया था कि दस अप्रैल को उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया। उसमें आरोपी ने शेयर मार्केट में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का झांसा दिया। झांसे में आकर उसने 13 अप्रैल से नौ मई तक 2.31 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी बलवान की अगुवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को और गिरफ्तार कर 45 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई