Aneet Padda: अल्जाइमर से जूझ रहे अनीत पड्डा के दादा, बोलीं- ‘उन्होंने ‘सैयारा’ देखकर मुझे पहचान लिया’

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Aneet Padda: अनीत पड्डा को हाल ही में फिल्म ‘सैयारा’ में देखा गया। इसमें उन्होंने एक ऐसी लड़की की भूमिका अदा की, जो अल्जाइमर से पीड़ित है और याददाश्त भूल गई है। अनीत के मुताबिक इस फिल्म की इमोशनल स्टोरी उनसे पर्सनली भी जुड़ी है।

Saiyaara actress Aneet Padda Says Her Grandfather Has Alzheimer But Recognised Her In Movie

विस्तार

फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। इसमें लीड रोल में अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आए। अनीत पड्डा ऐसी लड़की के रोल में हैं, जो अल्जाइमर बीमारी से जूझ रही है। उसे भूलने की बीमारी है। वह चीजों को भूल जाती है, यहां तक की अपने प्यार को लेकर भी उसे कुछ याद नहीं रहता। हाल ही में अनीत ने कहा कि इस फिल्म की इमोशनल कहानी पर्सनली भी उनसे जुड़ी है।

अल्जाइमर से पीड़ित हैं अनीत के दादा जी
अनीत पड्डा का कहना है कि उनके दादा जी को अल्जाइमर है। वे बिस्तर पर हैं और उन्हें कुछ याद नहीं रहता। मगर, फिल्म ‘सैयारा’ में वे उन्हें पहचान गए। अनीत ने हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में बताया कि उनके दादा अलजाइमर से पीड़ित हैं। वे उनका नाम तक भूल चुके हैं। अनीत ने कहा, ‘दादू को अलजाइमर है, जिसके चलते यह फिल्म मेरे लिए और भी ज्यादा इमोशनल है। वे उस पॉइंट पर पहुंच गए हैं, जहां उन्हें ज्यादातर चीजें याद नहीं रहतीं’।

बोलीं- ‘मुझे कहानी पर यकीन था’
अनीत ने कहा, ‘मुझे इस फिल्म की कहानी पर यकीन था, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि ‘दिमाग भूल जाता है, पर दिल कभी नहीं भूलता’। यह मेरे दादू के लिए एकदम सही है’। अनीत पड्डा बताया, ‘मेरे दादाजी को मेरा नाम तक याद नहीं है। उन्हें बहुत ज्यादा कुछ याद नहीं है। लेकिन वे अब भी मुझे हीरापुत या मक्खन कहते हैं। पिछली कुछ बार जब मैं उनसे मिलने गई तो उन्हें मेरे बगल में बैठने में कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन उन्हें पता नहीं था कि मैं कौन हूं’।

फिल्म में पोती को पहचान लिया
अनीत पड्डा ने बताया, ‘जब मेरी फिल्म ‘सैयारा’रिलीज हुई तो वे इसे देखने सिनेमाघर नहीं जा सके, क्योंकि वे बिस्तर पर थे। इसलिए मेरे परिवार के सदस्यों ने ने उन्हें फिल्म के वीडियो दिखाए। उन्होंने मुझे पहचान लिया। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ‘हीरापुत और मक्खन की मूवी’। यह मेरे लिए बहुत खास बात है’।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई