अलीगढ़ नगर निगम: जेई से हाथापाई में बाबू का पटल बदला, निर्माण विभाग से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जोन एक भेजा|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

नगर निगम में 23 अगस्त की शाम को निर्माण विभाग में एक फाइल पर काम कराने को लेकर जेई और पटल के बाबू सौरभ शर्मा के बीच विवाद हुआ था। कहासुनी के बाद गालीगलौज और मारपीट हो गई।

Babu post changed after scuffle with JE

विस्तार

अलीगढ़ नगर निगम के निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता के कक्ष में 23 अगस्त शाम एक जेई और बाबू के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस पर कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त ने वरिष्ठ बाबू सौरभ शर्मा को निर्माण विभाग के पटल से हटा कर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जोन एक में भेज दिया है। कनिष्ठ बाबू अंकुर कुमार को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जोन एक से हटा कर निर्माण विभाग में भेजा गया है।

दरअसल, नगर निगम में 23 अगस्त की शाम को निर्माण विभाग में एक फाइल पर काम कराने को लेकर जेई और पटल के बाबू सौरभ शर्मा के बीच विवाद हुआ था। कहासुनी के बाद गालीगलौज और मारपीट हो गई। इस दौरान निर्माण विभाग के एक्सईएन भी वहां मौजूद थे। इस घटना के बाद नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कार्रवाई करते हुए बाबुओं के पटल परिवर्तन कर दिए है।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई